कन्नौज, मई 4 -- कन्नौज। शहर के मोहल्ला लुधपुरी स्थित काशीराम कॉलोनी में बच्चों के विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। काशीराम कॉलोनी निवासी विनीता पत्नी आकाश में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति विकलांग है। जिसको लेकर आसपास के लोग उसे परेशान करते रहते हैं। विगत 30 अप्रैल की देर शाम वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोस के ही कुणाल पुत्र प्रकाश एवं उसकी बहन सपना व अंजलि वहां पहुंच गईं। बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगीं। विरोध करने पर इन लोगों ने विनीता को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...