लखनऊ, अगस्त 30 -- काकोरी। पारा थाना क्षेत्र के सदरौना गांव में बच्चों के विवाद के बाद एक महिला ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। युवक ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सदरौना निवासी गुफरान शीशे की दुकान चलाता है। गुफरान के मुताबिक शनिवार शाम उसका पांच वर्षीय बेटा अहमद पड़ोस में दुकान से टॉफी लेने गया था। तभी पड़ोसी शमां खातून के 15 वर्षीय बेटे साहिल ने अहमद को पीट दिया। रोते बिलखते घर पहुंचे अहमद ने आपबीती बताई। इसपर वह शमां के घर शिकायत करने पहुंचा। शिकायत पर शमां आगबबूला हो गई। उसने जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से सिर पर हमला कर दिया। हमले से गुफरान खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। किसी तरह उठकर वह वहां से भाग निकला। उसके बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सुरेश स...