कौशाम्बी, मई 18 -- करारी थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव की जैनब पत्नी मोहम्मद शौकीन ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर को करीब दो बजे खेल-खेल में बच्चों के बीच विवाद हुआ। किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद गांव के ही जुनैद, आलम, जुबैद, इरशाद और शान घर आए। गाली-गलौज करते हुए सभी लोगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया। बीचबचाव को परिजन आए तो उनको भी मारापीटा गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...