बांका, नवम्बर 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार को बच्चों के विवाद में एक महिला को पीटकर जख्मी कर दिया। घायल महिला मोबासरा खातुन ने बताया कि उनके पति गांव से बाहर रहते हैं तथा वह अपने बच्चों के साथ रहतीं हैं। मंगलवार को उनके बच्चे घर के बाहर पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहे थे। खेल-खेल में उनके बीच मारपीट हो गई। इससे आक्रोशित होकर गांव के ही मो रियाजुल अपने परिजनों के साथ उनके घर आए तथा उनके साथ मारपीट करने लगे। जिसमें वह जख्मी हो गईं। घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...