सीतापुर, नवम्बर 14 -- सीतापुर। रामपुर मथुरा के केवड़ा में गुरुवार को दो बच्चों के विवाद में बड़े भिड़ गए। एक युवक ने पड़ोसी महिला को घर से घसीटकर पिटाई कर दी। लाठी मारकर महिला का पैर तोड़ दिया। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। केवड़ा में दो बच्चों के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पड़ोस के लोगों ने बच्चों का किसी तरह शांत करा दिया। आरोप है कि इसके बाद एक बच्चे का पिता दूसरे बच्चे के घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। विरोध पर बच्चे की मां को घसीटते हुए घर से बाहर ले आया। उसने महिला की लाठी- डंडे से पिटाई कर दी। हालत बिगड़ती देख आरोपी ने महिला को छोड़ा। परिवार वाले गंभीर हालत में महिला को सीएचसी ले ग...