सहारनपुर, नवम्बर 12 -- सहारनपुर, संवाददाता। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला जाटवनगर में बच्चों के विवाद में महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जाटव नगर निवासी अजय ने बताया कि बुधवार को बच्चों के विवाद में मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने परिवार की महिला के साथ मारपीट की। आरोप है कि एक युवक ने महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...