भागलपुर, जून 6 -- थाना क्षेत्र के फतेहपुर गनगनियां में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद घर में घुसकर मारपीट कर एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला रुपम देवी को डायल 112 की टीम उठाकर रेफरल अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया। इधर, बताया गया कि घायल महिला के पति की एक वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...