अमरोहा, मई 1 -- बच्चों को लेकर बड़ों के बीच विवाद हो गया। महिला की जमकर पिटाई की गई। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव शकूराबाद निवासी नाजमा पत्नी नईम का कहना है कि सोमवार शाम बच्चों को लेकर विवाद हो गया था। मंगलवार को नाजमा गोबर डालने जा रही थी कि आरोप के मुताबिक इस दौरान रास्ते में मुजफ्फर,सुहीद, नन्ही व खैरूल ने उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज कर दी। जान से मारने की धमकी भी दी। नाजमा घायल हो गई। वह थाने पहुंची और तहरीर दी। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...