बदायूं, अक्टूबर 7 -- अलापुर। क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में महिला का सिर फोड़ दिया गया। पीड़ित महिला की तहरीर पर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के गांव अगेसी में तीन अक्टूबर को प्रमोद और गांव के ही सर्वेश के बच्चों के बीच मामूली विवाद हो गया था। इसी बीच प्रमोद की पत्नी पूनम 30 वर्ष बच्चों के विवाद को शांत कराने गई थी। इसी दौरान आरोपी सर्वेश और उसकी पत्नी लाठी-डंडे लेकर आ गए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो सर्वेश और उसकी पत्नी ने उसके सिर पर लाठी मार दी, जिससे उसका सिर फूट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...