मेरठ, सितम्बर 16 -- लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच घमासान हो गया। एक पक्ष के लोगों ने बीचबचाव कर रहे युवक के सिर में ईंट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। युवक के भाई ने आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। श्यामनगर खजूर वाली गली निवासी सलमान ने बताया कि रविवार शाम मेवगढ़ी में बच्चों को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। सलमान के भाई ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने की कोशिश की। आरोप है कि दबंगों ने ईंट मार कर सलमान का सिर फोड़ दिया। सलमान के हाथ की हड्डी भी टूट गई। युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...