गंगापार, जून 16 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बादीपुर निवासी दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर बडे कूद पडे। एक पक्ष के रमेश चन्द्र पुत्र बेनी माधव विश्वकर्मा का आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर घर पर चढ कर मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि उनके पुत्र का गला दबा कर मारने का प्रयास किया गया। रमेशचन्द्र ने मऊआइमा थाने में बसन्त लाल और बसन्त लाल की पत्नी और बच्चे नाम अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष के बसन्त लाल पुत्र स्वर्गीय राम खेलावन का आरोप है कि उसका पुत्र यश कुमार भैंस चरा रहा था। रंजिश में मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए यश कुमार को जमीन पर पटक कर गला दबा कर मरा समझ कर जाति सूचक गालियां देते हुए भाग गए। बसंत लाल का आरोप है कि वह बेहोश अपने प...