गोंडा, मई 9 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत विरहमतपुर में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। एक पक्ष की चांदनी पुत्री अब्दुल गफ्फार के दर्ज कराए केस के अनुसार बुधवार शाम को बच्चों के विवाद को लेकर विपक्षी अब्दुल रहमान, व अब्दुल रहमान की पुत्री, ने वादिनी व ससुर मुस्ताक बीच बराव करने आये तो उन्हें भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुक्का थप्पड़ व डंडे से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं दूसरे पंक्ष के अब्दुल रहमान ने भी विपक्षी गोपाल उर्फ गफ्फार, समीर व चांदनी पुत्री गोपाल उर्फ गफ्फार ने मिलकर वादिनी व पत्नी साइना बेगम को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुका थप्पड़ डंडे से मारने पीटने का आरोप लगाया है।प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया दोन...