बदायूं, सितम्बर 27 -- बिनावर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मालगांव में बच्चों को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा देखते ही देखते बड़े बवाल में बदल गया। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बच्चों के बीच विवाद हुआ था। शाम करीब सात बजे यह झगड़ा दोबारा भड़क गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते गाली-गलौज के बाद पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को काबू में किया। मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष से विकास पुत्र छेदलाल, मनु पुत्री लालू और नन्ही देवी पत्नी लालू घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से संतोष पुत्र मुन्नालाल, नेहा पत्नी रविंद्र और प्रकाशो देवी पत्नी जगतपाल घायल हुईं। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटपुरी में भर्ती कराकर चिकित्सीय परीक्षण करा...