गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोडसरी में बच्चों के बीच खेल-खेल में हुए झगड़े ने बड़ों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता बिंदू देवी पत्नी रमेश ने आरोप लगाया है कि 17 सितंबर की शाम उनके पुत्र और पड़ोसी रामदयाल के पुत्र के बीच खेल को लेकर विवाद हो गया। जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो रामदयाल पुत्र खदेरू, अनीता पत्नी रामदयाल, गेना देवी पत्नी खदेरू और रामअशीष पुत्र लिल्लू ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना में उनके पुत्र अमन, पुत्री सुमन और सन्नू भी घायल हुए हैं। थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...