अमरोहा, अप्रैल 29 -- बच्चों के विवाद में बड़े भी आपस में भिड़ गए। घायल एक दंपति को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि सोमवार को क्षेत्र के गांव शकूराबाद निवासी नईम व मुजफ्फर के बच्चों के बीच खेलते समय झगड़ा हो गया था। दोनों के बच्चों ने घर आकर जानकारी दी तो बड़े भी आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिसमें नईम और उसकी पत्नी नाजमा घायल हो गए। शोर होने पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में जांच कर कार्रवाई क बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...