भागलपुर, सितम्बर 22 -- प्रखंड के दुलदुलिया गांव में चल रहे साइकिल सर्कस में दो दिन पूर्व बच्चों के बीच कुछ विवाद और मारपीट हुई थी। इसी मामले में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक बदमाश अपने सहयोगियों के साथ यहां पहुंचकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की। इसकी सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना पुलिस और एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने मंजरोही रेल लाइन के पास स्थित किराए के एक मकान में छापेमारी कर लवकुश यादव नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना और गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ टू और थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पीरपैंती थाना में प्रेस वार्ता कर उक्त बातों की जानकारी दी। कहा कि बदमाश पुलिस को देखते ही कट्टा एवं गोली झाड़ी में फेंक दिया, लेकिन उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गय...