प्रयागराज, जनवरी 27 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों के बीच खेल-खेल में हुए मामूली विवाद ने मंगलवार सुबह माधोपुर सधनगंज गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना का रूप ले लिया। महज दो वर्षीय मासूम श्रेयांश पर पड़ोसी ने कथित तौर पर मुंह दबाकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि बच्चे के शरीर पर आरोपी ने सीरिंज से कई वार किए। घायल मासूम को घर के बाहर फेंक कर आरोपी फरार हो गया। श्रेयांश को बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, संतोष प्रजापति का बेटा श्रेयांश घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी का तीन वर्षीय बच्चा भी वहां पहुंचा। खेल-खेल में श्रेयांश ने उसे कंकड़ मार दिया, यह देख उसका पिता आगबबूला हो गया। आरोप है कि इसी गुस्से में वह श्रेयांश को जबरन अपने घर के अंदर उठा ले गया...