मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाजितपुर मझौली गांव में गुरुवार की शाम बच्चों के बीच विवाद में दो महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इसमें चंदा देवी और रूपा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मामले को लेकर घायल चंदा देवी ने छह लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। चंदा देवी ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7:00 बजे बच्चों के बीच मामूली विवाद हो गया। इसके बाद आरोपित सुनील कुमार, सुधीर कुमार सहित छह लोग लाठी, डंडे और तलवार लेकर घर में घुस गए। विरोध करने पर पहले मारपीट की उसके बाद तलवार से हमला कर दिया। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...