बाराबंकी, अक्टूबर 2 -- दरियाबाद । दरियाबाद के घड़ियाली मुहल्ले में बच्चों के विवाद को लेकर देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से ईंट गुम्में चले। इसमें लईक अहमद, रईस अहमद, फ़हद अहमद, मोहम्मद इस्लाम, उमेर, आमिर घायल हो गए। पुलिस को जानकारी हुई। मौके पर पहुंच सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जहां पर दोनों पक्ष में से किसी के तहरीर न देने की बात कही गई। मारपीट का कारण पुलिस ने बच्चों का विवाद बताया। इंस्पेक्टर मनोज सोनकर ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस सभी को थाने ले आई थी। किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। मामलें में सभी का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...