छपरा, दिसम्बर 26 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक में बच्चों के विवाद में शुक्रवार को दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट की इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के मशरक दक्षिण टोला गांव निवासी गौतम राय , शंकर राय व रवि कुमार समेत पांच लोग शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सोनपुर मंडल में फर्जी टिकटों के विरुद्ध चला विशेष जांच अभियान सोनपुर , संवाद सूत्र। सोनपुर रेल मंडल द्वारा दिनांक 21 से 25 .दिसंबर तक पूरे मंडल में टेम्पर्ड व फेक टिकटों की रोकथाम के लिए एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़े स्टेशनों के स्क्वॉड, स्टैटिक टीमों और सेक्शन-बेस्ड चेकिंग यूनिट्स ने समन्वित तरीके से व्य...