रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- बाजपुर। बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों से दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेरिया दौलत रोड स्थित मेहता फार्म निवासी ममता ने कोतवाली में तहरीर दी कि बुधवार शाम उसकी बेटी अनन्या यादव घर के पीछे बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी की बेटी खुशी ने उसकी बेटी पर बिना कारण हमला किया। जब वह पड़ोसी से पूछताछ करने गई तो आरोपियों ने उसे घेर लिया और घर के अंदर ले जाकर मारापीटा। आरोपियों ने अभद्रता की। शोरगुल होने पर उसका बेटा और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। कहा कि उसे और उसके परिवार को आरोपियों से खतरा है। वहीं, मेहता फार्म निवासी शशि ने भी तहरीर दी कि बुधवार शाम ममता और उसका बेटा देवांश ह...