सहारनपुर, मई 12 -- महानगर के रहमानी चौक पर बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच लात-घुसे और बेल्टे चलने के साथ हंगामा हुआ। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ देहात कोतवाली में केस दर्ज कराया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के रहमानी चौक पर शनिवार शाम खेलते समय बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसकी जानकारी बच्चों ने अपने परिजनों को दी। इस पर परिजनों के बीच कहासुनी होने पर गाली-गलौच हो गई। देखते ही देखते मामला इस हद तक बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच लात-घुसे और बेल्टें चली। सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को मामूली चोटें आई। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना...