बुलंदशहर, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव में खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों ओर के परिजन आपस में भिड़ गये। इसके बाद मारपीट हुई। मारपीट की घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। कोतवाली प्रभारी चन्दगीराम ने बताया कि दो पक्ष के बच्चों में खेलते-खेलते झगड़ा हो गया। जिसमें जलालुद्दीनपुर गिनौरी निवासी शौकीन पुत्र नसरत खा ने आरोप लगाते हुए गांव के ही साईब, गुड्डू, नाजिम, रिजवान, फरमान, कपील, बबलू के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में दोनों पक्ष के बच्चों के बीच झगड़ा होना व झगड़ा बड़ा रूप लेकर झगड़ा लाठी डंडों में परिवर्तन हो गया। जिसमें दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...