हाथरस, जून 12 -- हाथरस। बच्चों के विवाद में हाथरस जंक्शन के गांव दरियापुर में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। यहां पर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर में बच्चों के बीच मारपीट हो गई। इसी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे निकल आए। यहां पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर हुई मारपीट में भूरीसिंह पुत्र शिवकुमार, विनोद कुमार, राम, डिपन पुत्रगण भूरी सिंह, सोविन पुत्र रामेश्वर, मनोज पुत्र गिर्राज किशोर घायल हो गए। मारपीट के मामले की शिकायत लेकर दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने घायलों को उपचा...