पूर्णिया, जून 3 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत वार्ड नंबर सात में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया l जिसे इलाज के लिए धमदाहा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति के कारण वहां से रेफर कर दिया गया l उसके बाद पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है l घायल युवक इलियास की पत्नी रोजिदा खातून ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर जब वहां पहुंचे तो जुबेर उर्फ बिजल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पति को जान मारने के नियत से लोहे के रड से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया l हल्ला होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया। पीड़ित महिला ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर जुबेर उर्फ बिजल सहित कुल सात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया है l मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बता...