दरभंगा, जून 30 -- कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान बाजार से सटे सकिरना गांव में रविवार की देर शाम बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। इसमें चार लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। इसकी खबर मिलते ही थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। इसके कुछ देर बाद डीएसपी प्रभाकर तिवारी ने भी पहुंचकर दोनों पक्षों से मिलकर थानाध्यक्ष को कार्रवाई का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार गांव के जगदीश पासवान के पौत्र एवं पौत्री तथा वार्ड 17 के सदस्य मो. अलाउद्दीन के पोता में विवाद हुआ। यह विवाद बाद में दोनों पक्षों के युवकों व महिलाओं के बीच मारपीट में तब्दील हो गया। डीएसपी ने बताया कि बच्चों से विवाद शुरू हुआ। मामला फिलहाल शांत है। दोनों पक्षों पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...