पटना, सितम्बर 8 -- बच्चे के विवाद में रविवार को शेरपुर पंचायत के सुवर्णा और हीरा टोला के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों के बीच रोड़ेबाजी और हवाई फायरिंग भी हुई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में पुलिस चार से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चें के विवाद को लेकर शेरपुर पंचायत के सुवर्णा के वकील राय और हीरा टोला निवासी राजनीति राय के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई। इस दौरान एक राउंड हवाई फायरिंग भी हुई है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि शेरपुर पंचायत में राजनीति राय और वकील राय के बीच बच्चों...