कौशाम्बी, जनवरी 5 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा निवासी जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तीन जनवरी को बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसी सुरेंद्र कुमार गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बहनोई लल्लू निवासी खेसान थाना गंजीपुर जिला फतेहपुर के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। पिटाई से पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है। इसकी विवेचना डीएसपी कौशाम्बी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...