फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- बच्चों के विवाद में थाना नसीरपुर के गांव बाकलपुर में बच्चों के विवाद में दबंगों ने एक महिला को बेरहमी से पीट दिया। घटना में महिला घायल हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सविता देवी पत्नी पारसनाथ निवासी बाकलपुर थाना नसीरपुर के बच्चे का 23 अप्रैल को गांव के बच्चों से विवाद हो गया। विवाद होने से नाराज गांव के अरविन्द, योगेश पुत्रगण रामप्रकाश, देशराज पुत्र वेद्यनाथ पीड़िता के घर आ धमके। आते ही उन्होंने पीड़िता के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे व ईंट पत्थरों से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...