बरेली, फरवरी 8 -- बरेली में बच्चों के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर महिला के कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ का मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। मगर इस मामले में किला पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर रिपोर्ट लिखाई है। किला क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि दो फरवरी की शाम उनकी ढाई वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान चांदू की बेटी ने उससे मारपीट की। उन्होंने घर जाकर शिकायत की तो चंदू गलियां देने लगा और डंडा लेकर पीछे दौड़ा। उससे बचने के वह घर में भागी तो वह भी पीछे पीछे आ गया। जमीन पर गिराकर चांदू ने उनके कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ कर गला दबा दिया, जिससे वह मरणासन्न हो गई।नग्न करके दौड़ाने और मारने की धमकी पीड़िता का कहना है शोर शराबा सुनकर उनकी बहन बीचबचाव को आई तो चांदू का भाई सोनी, अंसार, शब्बू और उसकी भाभी...