संवाददाता, सितम्बर 6 -- यूपी में हरदोई के सथरा गांव में बच्चों के मामूली विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तहरीर के आधार पर हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सथरा गांव निवासी 40 वर्षीय रहिमनी ऊर्फ आलिया का पति रज्जाक किसानी करता है। महिला के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन लड़के और एक विवाहित लड़की है। दो बच्चे आलम और अनीस लुधियाना में मजदूरी करते हैं। आठ वर्षीय छोटा बेटा रईस गांव में साथ रहता है। गुरुवार सुबह रईस का झगड़ा पड़ोस के बच्चों से हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर बच्चों को शांत करा दिया। रज्जाक ने बताया कि दोपहर के बाद गांव के मुजफ्फर ऊर्फ गबदू, शेर अली, नसीम और नन्ही लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और आलिया को जमकर पीटा। चीख-पुकार मचने पर ग्रामीणों को आता दे...