गंगापार, अक्टूबर 9 -- बच्चों के विवाद में एक दलित को जातिसूचक गालियां देते हुए चार आरोपियों ने पीटा। पीड़ित के तहरीर पर दलित उत्पीड़न व जान से मारने के धमकी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के कुशलपुर गाँव निवासी सज्जन दलित ने थाने में तहरीर दी कि वह बुधवार सायं गाँव के विद्या सागर यादव की दुकान पर गया था। वहीं बच्चों के विवाद में गाँव के कमलेश दुबे, रीतेश दुबे, लवकुश दुबे व पवन कुमार जातिसूचक गालियाँ देने लगे। रोकने पर लाठी डंडे से मारा पीटा और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...