मुजफ्फर नगर, जून 3 -- बच्चों में हुए मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूब लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें दोनों पक्षों से लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने सात लोगों को पकड़कर शांति भंग में जेल भेज दिया। छपार थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी दानिश पुत्र रिजवान और उज्जवल पुत्र श्रवण में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस कारण दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिस कारण मौके पर भगदड़ मच गई। झगड़े के कारण दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग लहुलुहान हो गए। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने सतपाल सिंह, उज्जवल, श्रवन कुमार, अंशुल कुमार, राजेश कुमार, पन्नू, अमित सभी निवासी ग्राम कुतुबपुर को गिरफ्तार कर शांति भंग में जेल भेज दिया। कुछ हमलावर फरार हो गए। पुलिस ...