हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस। शहर से सटे गांव बड़ी किंदौली में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। यहां पर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव बड़ी किंदौली में आग पर हाथ सेकने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसी बात को लेकर रात को करीब 11 बजे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल रोहित पुत्र गुड्डू, सलमान पुत्र सगीर व अमीनुद्दीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...