अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मदीना कालोनी में सोमवार की शाम बच्चों के विवाद में दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। रात को पुलिस कर्मी चिकित्सकीय परीक्षण कराने जिला अस्पताल पहंुचे तो वहां फिर से पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मदीना कालोनी निवासी कासिम का बेटा कासिफ सोमवार की शाम कोचिंग से घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बेटे के बताने पर वह आरोपियों के घर शिकायत करने पहंुचे तो आरोपी पक्ष ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें कासिम व बड़ा बेटा राहिब समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों और दूसरे पक्ष के लोगों को...