गाजीपुर, मार्च 10 -- गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गोसंदेपुर में बच्चों के विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। कुछ लोगों का आरोप था कि फायरिंग भी की गई लेकिन पुलिस ने नकार दिया। जानकारी के अनुसार गोसंदेपुर के सेनापुर व नुकूल के पुरवा गांव के बच्चों में किसी बात को लेकर स्कूल में विवाद हुआ था। बताया जाता है कि सोमवार की शाम चार बजे के आसपास सेनापुर में लगभग दो दर्जन लोग पहुंचे और लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। लोगों का कहना है कि खेतों में काम कर रहे लोग चीख पुकार सुनकर गांव की तरफ दौड़े तो तमंचे से हवाई फायर करते हुए हमलावर भाग निकले। थाना प्रभारी दिनेशचंद्र पटेल ने फायरिंग की बात नकारते हुए बताया कि बच्चों का आपसी विवाद हुआ था...