सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- लोटन। लोटन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बड़े सामने आए तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों ओर से लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर चले। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लोटन क्षेत्र के धरनिहवा गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद को बड़ों के सामने से हवा मिल गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडा चलाते हुए ईंट-पत्थर चलाने लगे। हालांकि इस दौरान किसी को चोट आई हो ऐसी जानकारी नहीं है। किसी ने मारपीट का वीडिया बना कर वायरल कर दिया। लोटन कोतवाली प्रभारी डीके सरोज ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। मौके पर पुलिस भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...