कानपुर, जून 25 -- कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी प्राइवेट कर्मी योगेन्द्र कुमार ने पड़ोसी के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उनका भतीजा और पड़ोसी विनोद के बच्चे एक साथ खेलते हैं। मंगलवार को खेल-खेल में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद विनोद और उसके साथी विशाल व अमित ने उस बात को लेकर उनसे झगड़ना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की और उन्हें ईंट मारकर घायल कर दिया। विरोध करने पर घर की महिलाओं को भी पीटा। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...