बगहा, मई 28 -- नरकटियागंज, निप्र। नगर के शिवगंज मुहल्ले में बच्चों के विवाद में घटी मारपीट की घटना के बाद आरोपितों ने गोली चलाकर दहशत फैला दी।घटना 20 मई की है। मामले में लौरिया थाना के सुअर छाप गांव निवासी मो अफसार आलम ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें शिवगंज वार्ड 6 निवासी राजा, हरदिया चौक तूफानी काॅलोनी निवासी नन्हे समेत अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। एफआईआर में उसने बताया है कि वह शिवगंज वार्ड 6 में किराए के मकान में अपने दो छोटे भाईयों के साथ रहता है। बच्चों के विवाद को लेकर आरोपित राजा समेत अन्य ने लोटस स्कूल के पास उसे घेरकर मारपीट की। उसने किसी तरह दूसरे के घर मे घुसकर जान बचाई। केस सुलह करने का दबाव बनाने के बाद आरोपित दबंगई दिखाते हुए बीते 23 मई की रात्रि करीब नौ बजे उसके किराए के मकान पर फायरिंग की। चलाकर दहशत ...