श्रावस्ती, अप्रैल 20 -- इकौना, संवाददाता। बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडा व धारदार औजार से हमला कर दिया। जिसमें एक किशोरी गंभीररूप से घायल हो गई और अन्य को भी चोटे आई। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मुजहनिया निवासी मालिकराम आर्य पुत्र महादेव प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार का शनिवार देर रात में कुछ बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बच्चों को झगड़ता देख दूसरे पक्ष के राजित राम, राहुल व राहुल की मां अन्य परिजनों के साथ मौके पर आ गए और सुमित की पिटाई करने लगे। भाई को पिटता देख उसकी बहन प्रतिभा (16) उसे बचाने के लिए बीच में आ गई। इस पर दबंगों ने प्रतिभा पर भी लाठी डंडा व धारदार औजार से हमला बोल दिया। जिसमें प्रतिभा गंभीररूप से घायल हो गई। बच्चों को मार खाता देख बच...