पीलीभीत, सितम्बर 2 -- बच्चों के विवाद में कुछ लागों ने घर में घुसकर महिला और उसके बच्चों की बेहरमी से पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर तालुके महराजपुर के हने वाले रमेश कुमार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि तीस अगस्त की दोपहर करीब ढाई बजे बच्चों के बीच विवाद हो गया था। इसी के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने उसके घर पर लाठी डंडा और धारदार हथियारों के साथ धावा बोल दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके न होने पर पत्नी गुड्डी देवी और छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटा। पत्नी पर जान से मारने की नियतत से सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। इससे वह घायल हो गई। पुलिस ने इसमें तहरीर के आधार पर तराचंद, गीता देवी, अमित, सीमा और सुधा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...