अमरोहा, जनवरी 19 -- अमरोहा। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव चकिया में बच्चों के विवाद को लेकर युवक के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी गई। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव चकिया निवासी फय्यूम अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 16 जनवरी को उनका भाई फरमान घर पर मौजूद था। इसी दौरान बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसी इदरीश, उसके बेटे अफसर व सैफली तथा पत्नी मासूम जहां उनके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौच कर फरमान के साथ मारपीट की। शोर होने पर जब गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट में फरमान के सिर में खुली चोट आई, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें बताई गई हैं। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और मामले की...