आजमगढ़, मई 14 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के फतुही गांव में सोमवार देर शाम बच्चों के पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला समेत चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। गर्भवती महिला बेहोश हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बच्चों के पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया। घर में कोई पुरुष नहीं था। विपक्ष के लोग गालीगलौज करने लगे। परिवार की महिलाओं के विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। परिवार के लोग बचाव के लिए घर में भागे। इस पर हमलावरों ने घर में घुसकर मारा पीटा। इससे 55 वर्षीय शीला, 25 वर्षीय गर्भवती आरती देवी, 10 वर्षीय लक्ष्मी, 30 वर्षीय रीता घायल हो गई। सभी का सीएचसी बरदह में उ...