मथुरा, जनवरी 19 -- बच्चों के विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में पथराव हो गया। इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी। घटना में कई लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रव कर रहे लोगो को खदेड़ घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मोहल्ला निकासा स्थित मीट वाली गली में निजामुद्दीन एवं शहीद पक्ष में बच्चों के मध्य झगड़ा हो गया। इसे लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये। दोनों पक्ष के लोग लाठी डण्डे लोहे की रॉड लेकर सड़क पर आकर मारपीट करने लगे और पथराव होने लगा। इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद बी पथराव होता रहा। इसकी सूचना पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल ने पहुंच कर उप्रदव कर रहे लोगो पर लाठियां फटक...