कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुसमर गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया। विवाद बढ़ने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल मो. सोना, उसके पिता मो. जागीर और मां मो. अख्तरी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल कटिहार लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल परिवार का आरोप है कि बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर पड़ोसी पक्ष ने पहले उनके पिता मो. जागीर के साथ मारपीट की। जब उन्होंने विरोध किया तो उन पर भी हमला कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...