शामली, नवम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में बच्चों के आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पड़ोसी पक्षों के लोग लाठी, डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए, जिसमें मारपीट और हमले में दो महिलाओं समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को गांव आल्दी में पड़ोसी अनुज और विनोद के बच्चे खेलते समय आपस में भिड़ गए। बात बढ़ी तो बड़े भी मैदान में कूद पड़े। पहले तो ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष फिर लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट की घायलों में अनुज पक्ष के अनुज, रुचि और सनुज तथा विनोद पक्ष के विनोद, बसंत और मानवी (महिला) शामिल हैं। सभी घायलों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में मेडिकल कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के ...