आगरा, जून 9 -- तीर्थ नगरी के मोहल्ला योगमार्ग में एक ही समुदाय के दो पक्षों में बच्चों की बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। बच्चों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पथराव में आधा दर्जन लोगों के चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने पथराव का वीडियो भी सोशल नेटवर्क पर वायरल कर दिया। रविवार को कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मोहल्ला योग मार्ग में दो पक्षों बीच विवाद व पथराव की सूचना मिली। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह 10 बजे मुबीन के 11 वर्षीय पुत्र फैज व लल्ला बाबू के 13 वर्षीय पुत्र सादाब के बीच गाली-गलौज व मारपीट हो गई। इसी विवाद में दोनों पक्षों के लोग आमन...