भभुआ, अप्रैल 23 -- पर्वतपुर गांव में कैंप कर रही चैनपुर थाने की पुलिस, तीन को लिया हिरासत में गांव छोड़कर चले गए कई ग्रामीण, घायलों में दो की गंभीर बनी हुई है हालत (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर चले। इस घटना में दोनों पक्ष के करीब 26 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक पक्ष के दुलारचंद राम, प्रभु राम, बालीराम राम, विमलेश राम, रामकेवल राम, कौशिक कुमार, अखिलेश कुमार, रिंकू कुमार, डिंपल कुमार, पिंकी कुमारी, मीरा देवी, अनीता देवी, वंशरोपन राम की पत्नी मीरा देवी, दौलती देवी, फूला देवी, होशिला देवी, प्रकाश राम, आदित्य कुमार, आनंद कुमार, पप्पू राम, विशुनी राम शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरे पक्ष के भी चार-पांच लोगों के ...