अमरोहा, जून 14 -- थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव सकतपुर में बच्चों के विवाद को लेकर बड़ों के बीच जमकर मारपीट व पथराव में 10 नामजद व कई अज्ञात ग्रामीण फंस गए हैं। मुकदमा दरोगा की तहरीर पर दर्ज हुआ है। घटना शुक्रवार शाम की है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों के बीच विवाद हो गया। परिजनों को खबर लगी तो कहासुनी के बाद उनके बीच मारपीट हो गई। बाद में पथराव शुरू हो गया। मारपीट में पांच लोग चोटिल हो गए। हालांकि, इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई। लेकिन, मारपीट व पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट व पथराव के मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। लेकिन, पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के 10 नामजद व कई अज्ञात पर मुकदमा ...