अमरोहा, जून 14 -- सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर में शुक्रवार को मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर बच्चों के हुए विवाद के बाद बड़ों के बीच जमकर मारपीट व पथराव के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई दरोगा की तहरीर पर हुई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बच्चे गांव की मस्जिद में शुक्रवार दोपहर नमाज पढ़ने गए थे। इस दौरान बैठने को लेकर विवाद हो गया था। परिजनों को खबर लगी तो कहासुनी के बाद उनके बीच मारपीट हो गई। बाद में पथराव शुरू हो गया। मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए। हालांकि, इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई। लेकिन, मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मारपीट व पथराव के मामले में इरफा...